(बरेली कार्यालय)
शुभ चौपाल संवाददाता
बरेली। सोमवार से संपूर्ण नर्मदा अंचल में भारी वर्षा हो रही है। अधिक जल भराव के कारण बारना बांध के गेट खोले जाने और नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बनने के साथ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र, नर्मदा के किनारे बसे ग्रामों के निचले हिस्सों में जल भराव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार को बारिश का जोर कमजोर तो हुआ परंतु नर्मदा क्षेत्र के अनेक ग्राम टापू बने हुए हैं। क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल लगातार अतिवर्षा से उत्पन्न स्थितियों पर ध्यान दे रहे हैं। बुधवार को वे स्वयं जल भराव क्षेत्र में पहुंचे और नाव में बैठकर उन्होने बाढ़ में फंसे लोगों से संवाद किया। उन्होने राहत केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
लगातार हुई बारिश एवं बारना बांध के गेट मंगलवार को खोले जाने के बाद नगर से लगी घोघरा नदी के पानी का बहाव रूक जाने से नगर के निचले हिस्सों नदी रोड, होली चौक, हरिजन मोहल्ला तथा आसपास पानी भर जाने से लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई। नर्मदा और बारना नदी में बाढ़ के कारण स्थिति और अधिक विकट होती गई।
छतों पर डेरा डाले लोगों से मंत्री ने किया संवाद
नाव पर सवार मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल नगर के उन हिस्सों में पहुंचे, जहां पानी भरने के कारण लोग छतों पर शरण लिए हुए थे। उन्होने फंसे हुए लोगों से सीधा संवाद किया और कहा कि वे उनके साथ हैं। कोई समस्या नहीं आने देंगे। लोग ऐसी विषम स्थिति में नाव में सवार मंत्री श्री पटेल को अपने बीच पाकर लोग इतने प्रसन्न थे कि अपने जनप्रतिनिधि को अपना परिजन बताते हुए गौरव का अहसास कर रहे थे। कमला बाई ने शुभ चौपाल के साथ अपनी भावनाएं साझा करते हुए भाव विह्वल होकर कहा कि उनके लिए यह सपने जैसा लग रहा है कि मंत्री जी नाव में बैठकर हालचाल पूछ रहे हैं। नाव में सुरक्षाकर्मियों साथ ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी संतोष मुदगल भी थे। मंत्री श्री पटेल लोगों से बात कर उनकी समस्याओं के निदान के लिए तत्काल निर्देश भी देते रहे।
यह कहा मंत्री श्री पटेल ने
उदयपुरा विधानसभा के बरेली नगर में अतिवर्षा के कारण चौधरी चौक, होली चौक और आस-पास के क्षेत्रों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और राहत केंद्रों में पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार इस घड़ी में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आप लोग धैर्य रखें, स्थिति का गहन मूल्यांकन कर नुकसान की भरपाई और त्वरित सहायता सुनिश्चित की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से हर प्रभावित परिवार के साथ हूं। आप सभी से विनम्र आग्रह है कि संयम रखें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन से संपर्क करें।
— नरेंद्र शिवाजी पटेल
मंत्री, मप्र शासन

