शुभ चौपाल संवाददाता
बैतूल। जनसामान्य को शासकीय योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलने में परेशानी न हो। सभी विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों को और विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से समय पर पूर्ण कराएं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति से नियमित रूप से अवगत कराएं। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं और मुद्दों का पूरी गंभीरता और तत्परता से समाधान किया जाएं। यह निर्देश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को जिले के भैंसदेही जनपद कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
विधानसभा स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के क्रम में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने भैंसदेही विधानसभा अंतर्गत भैंसदेही , भीमपुर और आठनेर ब्लॉक में योजनाओं और विकास कार्यों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुद्दों की जानकारी भी ली। बैठक में विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष भैंसदेही, राजा ठाकुर, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित सभी जिला अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
लंबित प्रकरणों का शत—प्रतिशत निराकरण हो
राजस्व विभाग की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सीमांकन और नक्शा दुरुस्ती के लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी अपने हलकों पर निर्धारित दिवसों पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें और इनकी लोकेशन के माध्यम से मॉनिटरिंग भी की जाएं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने पीएम आवास के शेष लक्ष्य को भी शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश तीनों जनपदों के जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कुकरु में आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। विभागीय योजनाओं में अपेक्षाकृत कम प्रगति पर जनपद सीईओ भीमपुर को विशेष ध्यान के लिए निर्देशित किया।
पीएम आवास से वंचितों को मिले लाभ
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत स्वनिधि से समृद्धि अभियान, अमृत 2.0, पीएम आवास योजना शहरी इत्यादि योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में भैंसदेही को 5 कॉलोनियों में मूलभूत विकास नहीं होने की समस्या पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैंसदेही को इन कालोनियों के नियमितीकरण संबंधी कार्यवाही कर विकास किए जाने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना के हो रहे प्रयास
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मूलक समस्त योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए टीबी मरीजों को निशुल्क इलाज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के भी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने झल्लार में चिकित्सकों को कमी की समस्या पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सकों का युक्तियुक्तकरण कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिकलसेल एनीमिया के प्रति स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और महिला बाल विकास विभाग को जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। जर्जर आंगनवाड़ी भवनों संबंधी समस्या पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को इन आंगनवाड़ियों के मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वीकृत आंगनवाड़ियों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान झल्लार के बमहनवाडा में नल जल योजना का गुणवत्ताविहीन काम की शिकायत पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को जांच कर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत नल जल योजनाओं के काम गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने पी एच ई और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कहा कि नल जल योजनाओं और डेम निर्माण कार्यों में लापरवाही न हो।
महिलाओं को जोड़ने के लिए दें प्रस्ताव
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा कर मृदा स्वास्थ्य मिशन का व्यापक प्रचार प्रसार करने और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण कराने के निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन संबंधी कार्यों से स्व सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महाप्रबन्धक एमपीईबी को नवीन उपकेंद्रों के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने और विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा केंद्रों का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाएं। लोक सेवा के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक नहीं लिया जाएं और केंद्र के कर्मचारी आमजन के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। निर्धारित राशि से अधिक लेने वाले लोक सेवा केंद्रों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएं। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने खनिज , जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, पशुपालन, मत्स्य पालन इत्यादि विभागों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर 100 फीसदी उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।

