नई दिल्ली/भोपाल/बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 29 जून को अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 123वीं कड़ी के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रसारित होगा। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रायसेन जिले के ग्राम भगदेई में कार्यकर्ताओं और जनसामान्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुनेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे। वे 11 बजे भगदेई पहुंचेंगे। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद यहां जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1 बजे यहां से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 1.30 बजे से शिवाजी सेवा सदन में जनसुनवाई एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। आप सभी जरुर सुनें।’
यहां सुने लाइव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ यहां लाइव देखा— सुना जा सकता है—

