भोपाल। सोशल मीडिया पर नाम बदलकर हिंदू लडकियों से दोस्ती और फिर शादी तथा उन्हे प्रताडित करने की घटनाएं तेजी से बढ रही हैं। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में तो एक पुलिसकर्मी ने ही इस हरकत को अंजाम दिया है। यहां एक हिंदू लड़की से एक मुस्लिम पुलिसकर्मी ने अपना नाम छुपाकर पहले दोस्ती की। जब लड़की को उसकी असली पहचान पता चली, तब युवक ने कोर्ट में शादी कर ली। लेकिन बाद में उसने बिना बताये मुस्लिम समाज में दूसरी शादी भी कर ली। बताया गया है कि पुलिसकर्मी मुबारिक शेख पहले खंडवा जिले में तैनात था और अब झाबुआ में है। लड़की की शिकायत पर झाबुआ थाने में जीरो पर कायमी कर अब यह केस आगे की जांच के लिए खंडवा पुलिस को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला सोशल मीडिया से हुई दोस्ती से शुरू हुआ था। साल 2014 में जब लड़की पढ़ाई कर रही थी, तब मुबारिक शेख खंडवा पुलिस लाइन में तैनात था। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। लड़की का कहना है कि मुबारिक ने अपने नाम को छुपाकर ‘अनिल सोलंकी’ नाम से उससे दोस्ती की। जब उसे सच्चाई का पता चला, तो मुबारिक ने शादी का प्रस्ताव दिया और दोनों ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद वे करीब दो साल तक साथ रहे। युवती का यह भी कहना है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसका गर्भपात (अबॉर्शन) भी करवाया।
मुस्लिम समाज में दूसरी शादी
युवती का आरोप है कि मुबारिक शेख ने उससे छुपाकर मुस्लिम समाज में दूसरी शादी कर ली और अब उस दूसरी पत्नी से दो बच्चे भी हैं। युवती का कहना है कि शुरू में तो मुबारिक उसे पत्नी मानकर खर्चा-पानी देता था, लेकिन अब वह सब भी बंद कर दिया है। इसके बाद जब लड़की ने मुबारिक के परिवार वालों से बात की, तो उन्होंने उल्टा उसे ही डराया-धमकाया। परेशान होकर युवती ने झाबुआ थाने में मुबारिक शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब यह मामला आगे की कार्रवाई के लिए खंडवा पुलिस को सौंपा गया है। हिंदू युवती का कहना है कि पुलिसकर्मी मुबारिक ने उसके साथ धोखा किया है।

